हजारों लोगों से बात करते हैं जिनपिंग-पुतिन, जानें कौन सा फोन करते हैं यूज
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का नाम दुनिया के बड़े नेताओं मे शुमार है.
ये ग्लोबल लीडर्स दुनियाभर की खबर रखते हैं और दूसरे देख के नेताओं से बात करते हैं.
ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल रहता है कि आखिर ग्लोबल लीडर्स कौन-सा फोन इस्तेमाल करते हैं. आइए हम बताते हैं...
रूसी राष्ट्रपतिर पुतिन ने ये दावा किया है कि उनके पास कोई फोन नहीं है. हालांकि, 2006 में उन्होंने कहा था कि उनके पास कई फोन है.
लेकिन वो किसी भी फोन को यूज नहीं करते हैं. वो बातचीत के लिए दूसरा तरीका अपनाते हैं. यहां तक की ये भी दावा किया जाता है कि पुतिन इंटरनेट भी यूज नहीं करते.
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग कौन सा फोन यूज करते हैं, उसकी कोई जानकारी नहीं है. वो किसी भी मौके पर बिना फोन के ही नजर आते हैं.
हालांकि, शी जिनपिंग की पत्नी कई साल पहले आईफोन 5 के साथ नजर आईं थी. बाद में उन्होंने चाइनीज ब्रांड नुबिया का स्मार्टफोन यूज करना शुरू कर दिया.
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन कई साल पहले एक मीटिंग में फोन के साथ नजर आए थे.
वो राष्ट्रीय सुरक्षा पर आयोजित एक बैठक में भाग लेते हुए HTC कंपनी के फोन यूज करते नजर आए थे. लेकिन अब वो कौन सा फोन यूज करते हैं, इसकी जानकारी नहीं है.