'द बंगाल फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की ये फिल्में हैं मस्ट वॉच
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री इन दिनों अपनी फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.
इस फिल्म को लेकर देशभर में विवाद छिड़ा हुआ है. अग्निहोत्री ने अपने करियर में रोमांटिक थ्रिलर के साथ कंट्रोवर्शियल सब्जेक्ट पर फिल्में बनाई हैं.
आइए जानते हैं विवेक अग्निहोत्री की कुछ फिल्मों के बारे में, जिसे आपको जरूर देखना चाहिए...
2005 में आई फिल्म चॉकलेट एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म में अनिल कपूर , सुनील शेट्टी , इमरान हाशमी, इरफान खान, अरशद वारसी और तनुश्री दत्ता नजर आए. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई.
2007 में आई फिल्म गोल एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म थी. इस फिल्म में जॉन अब्राहम, बिपाशा बसु, अर्जुन माथुर और दलिप ताहिल जैसे स्टार्स नजर आए. हालांकि, ये फिल्म भी बड़ी हिट नहीं बन पाई.
20 अप्रैल साल 2012 में रिलीज़ हुई फिल्म हेट स्टोरी में पाओली दाम, गुलशन देवैया और निखिल द्विवेदी नजर आए. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई की.
12 अप्रैल साल 2019 में रिलीज हुई द ताशकंद फाइल्स एक पॉलिटिकल थ्रिलर है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. इसे दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिले.
11 मार्च साल 2022 में रिलीज़ हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स विवेक अग्निहोत्री की सबसे चर्चित फिल्म है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई.
28 सितंबर साल 2023 में रिलीज़ हुई फिल्म द वैक्सीन वॉर कोविड-19 वैक्सीन बनाने की असली कहानी पर आधारित है. हालांकि, ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई.