पति-परिवार के लिए भाग्यशाली होती हैं ये महिलाएं, घर को बनाती हैं स्वर्ग 

गरुण पुराण में जन्म से लेकर मरण तक के बारे में बताया गया है. ऐसी मान्यता है कि जो लोग गरुण पुराण के नियमों का पालन करते हैं, वे हमेशा खुशहाल रहते हैं. 

सनातन धर्म में घर की औरत को मां लक्ष्मी का रूप माना गया है. कहा जाता है कि एक अच्छी महिला के गुण घर को स्वर्ग और अवगुणों से भरी महिला घर को नरक बना देती हैं. 

ऐसे में आज हम आपको ऐसे भाग्यशाली महिलाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जो यदि आपके घर में हैं, तो आपके घर में मां लक्ष्मी का वास होगा और आप दिन रात तरक्की करेंगे.

गरुड़ पुराण में आदर्श और गुणी पत्नी की बारे में बताया गया है. गरुड़ पुराण के मुताबिक, जिन स्त्रियों में ये गुण पाए जाते हैं वो सौभाग्य का सूचक होती हैं.

ऐसी महिलाएं न सिर्फ अपने पति के लिए लकी होती हैं, बल्कि ससुराल के लिए भी बहुत भाग्यशाली होती हैं. आइए जानते हैं भाग्यशाली पत्नी के गुणों के बारे में…

जिस घर में साफ-सफाई रहता है वहां मां लक्ष्मी का साक्षात वास होता है और उस घर में दिन रात तरक्की होती है. इसलिए जो महिला घर को साफ-सुथरा बनाए रखती है वो पति और परिवार के लिए भाग्यशाली होती है.

जो स्त्री घर पर आए रिश्तेदारों का आदर-सम्मान करती है वो गुणवान कहलाती है. स्त्रियों के इस गुण के चलते परिवार के मान सम्मान और समाजिक पद-प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होती है.

जो स्त्री सीमित संसाधनों में घर को घर को अच्छी तरह से चलाती है. वे बहुत गुणवान होती है. ऐसी स्त्रियों के चलते घर में कलह-क्लेश नहीं होते और सुख-शांति बनी रहती है.

जो पत्नी पति की सही बातों को फॉलो करती हैं और उनका उनका मान रखती हैं. उस पति-पत्नी में कभी लड़ाई नहीं होती है और वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहता है.