फ्रिज के ऊपर भूलकर भी न रखें ये चीजें, वरना हो सकता है भारी नुकसान

गर्मी में पानी ठंडा रखने से लेकर और फल-सब्जियों को ताजा रखने तक, हर चिज को फ्रिज फ्रेश रखता है.

फ्रिज अब हमारे हर मौसम का साथी बन चुका है. लेकिन कुछ गलतियों के कारण फ्रिज तुरंत खराब होने लगता है. 

ऐसे में आइए जानते हैं कि किन गलतियों को करने से बचना चाहिए. ताकि आपका फ्रिज खराब न हो...

अक्सर लोग सजावट के लिए फ्रिज के ऊपर पॉट या प्लांटर रख देते हैं. लेकिन इसे रखने से फ्रिज खराब हो सकता है. 

फ्रिज के ऊपर भूलकर भी माइक्रोवेव या ओवन नहीं रखना चाहिए. क्योंकि, इनमें से निकलने वाली गर्मी से फ्रिज की कूलिंग पर असर पड़ता है. 

फ्रिज के ऊपर छोटे गैस सिलेंडर या इलेक्ट्रिक ऐपलाइंस भूलकर भी न रखें. इससे शॉर्ट सर्किट हो सकता है.

अक्सर लोग फ्रिज को प्लास्टिक या कपड़े से ढक देते हैं. ऐसा करने से फ्रिज से निकलने वाली हीट टैप हो जाती है, जिससे वो तुरंत खराब हो सकती है.

फ्रिज पर गर्म खाना या कड़ाही/तवा रखने से बचें. क्योंकि इनकी गर्मी से फ्रिज की कूलिंग पर असर पड़ता है.