हमेशा नीले रंग की पगड़ी क्यों पहनते थे Manmohan Singh, दिलचस्प है इसके पीछे की वजह
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 26 दिसम्बर, गुरुवार को अंतिम सांस ली.
92 साल की उम्र में मनमोहन सिंह ने दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन पर केंद्र सरकार ने 7 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.
आपने अक्सर देखा होगा कि मनमोहन सिंह नीली पगड़ी ही पहनते थे. ऐसे में आइए बताते हैं इसके पीछे की दिलचस्प वजह...
दरअसल, साल 2006 में मनमोहन सिंह को कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट ऑफ लॉ से सम्मानित किया गया था.
इसी दौरान उनकी नीली पगड़ी ने वहां मौजूद लोगों का ध्यान खींचा. तब मनमोहन सिंह ने इसके पीछे की वजह बताई.
मनमोहन सिंह ने कहा, "कैंब्रिज में पढ़ाई के दौरान मैं नीले रंग की पगड़ी पहनता था, जिस वजह से मेरे दोस्तों ने मेरा निकनेम ब्लू टर्बन (ब्लू पगड़ी) रख दिया था.
मनमोहन सिंह ने बताया कि वो हमेशा से नीले रंग को पसंद करते रहे हैं. वह नीली पगड़ी को अपनी पहचान का एक अहम हिस्सा मानते थे.
बता दें कि 28 दिसंबर को राजघाट के पास मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार हो सकता है.