आपकी ये लापरवाही सांप के हमले की बन सकती है वजह, यहां जान लें
बरसात का मौसम आते ही सांपों का खतरा बढ़ जाता है. क्योंकि इस मौसम में सांप के बिल डूब जाते हैं. ऐसे में वो सुरक्षित जगह की तलाश करते हैं.
सुरक्षित जगह की तलाश में वो घर तक पहुंच जाते हैं. ऐसे में आपकी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है.
आज हम आपको बताएंगे कि किन चीजों को पहनने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए, वरना आप सांप के शिकार बन जाएंगे...
सांप अक्सर सुखी, अंधेरी और आरामदायक जगह की तलाश में रहते हैं. वो बिस्तर, रजाई, कपड़ों के ढेर, जूतों में भी घुस जाते हैं.
ज्यादातर लोग बिना देखे ही कपड़ा या जूता पहन लेते हैं, जिससे सांप उनपर हमला कर देता है.
ऐसे में बरसात के मौसम में कपड़े और जूते पहनने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए.
बच्चों और बड़ों को ये हिदायत दें कि वह बिना देखे कपड़े और जूते न पहनें.
बिस्तर और रजाई इस्तेमाल करने से पहले उसे एक बार खोलकर चेक करें.
घर के कोनों और कबाड़ वाली जगह की अच्छे से सफाई करें. ये आदतें आपकी और आपके परिवार की जान बचा सकती हैं.