अगर महाकुंभ में न हो पाएं शामिल, तो घर पर ही करें ये 3 उपाय, पुण्य की होगी प्राप्ति

13 जनवरी से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है.

इस अद्वितीय धार्मिक उत्सव के दौरान संगम में स्नान करने के लिए देश-विदेश से लोग पहुंचते हैं.

लेकिन अगर आप महाकुंभ में शामिल न हो पाएं, तो आप घर बैठे ही कुछ उपाय कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में...

अगर आप महाकुंभ में शामिल नहीं हो पाते हैं, तो आप पवित्र नदियों में स्नान कर सकते हैं. अगर से संभव नहीं है तो घर के पास किसी साफ सरोवर में महाकुंभ स्नान वाले दिन स्नान करें.

यदि आप कुंभ नहीं जा पा रहे हैं, तो नहाते वक्त पानी में गंगाजल मिलाएं. इससे भी आपको पुण्य की प्राप्ति होगी.

महाकुंभ में शामिल न हो पाने पर घर में स्नान करते वक्त "गंगे च यमुने चैव गोदावरि सरस्वति। नर्मदे सिंधु कावेरी जलेस्मिन् सन्निधिं कुरू।।" मंत्र का जाप करें.

इन उपायों को करने से आपको शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)