वित्त मंत्री ही नहीं, देश के ये 5 प्रधानमंत्री भी पेश कर चुके हैं बजट, यहां जानिए नाम

1 फरवरी, 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट भाषण पढ़ेंगी और बजट पेश करेंगी.

वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण का ये लगातार आठवां बजट होगा.  

बता दें कि भारतीय इतिहास में फाइनेंस मिनिस्टर के अलावा प्रधानमंत्रियों ने भी बजट पेश किया है.

इनमें से कुछ बजट पेश करते समय पीएम के पद पर थे, तो कुछ बाद में पीएम बने. आइए जानते हैं इनके बारे में...

इस लिस्ट में सबसे पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का आता है. 1958 में बतौर पीएम उन्होंने केंद्रीय बजट पेश किया था. वित्त मंत्री टी टी कृष्णमाचारी के इस्तीफे के बाद पीएम को बजट पेश करना पड़ा.

मोरारजी देसाई भी ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो बजट पेश कर चुके हैं. वित्त मंत्री के तौर पर उन्होंने कुल 10 बजट पेश किए. वित्त मंत्री के बाद वो भारत के प्रधानमंत्री रहे थे.

भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी बतौर पीएम देश का आम बजट पेश किया था. वित्त मंत्री मोरारजी देसाई के इस्तीफे के बाद उन्होंने आम बजट पेश किया था.

राजीव गांधी ने भी देश के प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए बजट पेश किया था. वित्त मंत्री वी पी सिंह को उनके पद से हटाए जाने के बाद राजीव गांधी ने वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली और बजट पेश किया.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह  1991 से 1996 तक वित्त मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था. उन्होंने 1991 में बजट पेश किया था. साल 2004 में वो देश के प्रधानमंत्री बने थे.