दुनिया के सबसे अमीर यूट्यूबर Mr Beast ने गर्लफ्रेंड संग की सगाई, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें
दुनिया के सबसे मशहूर और अमीर यूट्यूबर जिम्मी डोनाल्डसन यानी मिस्टर बीस्ट ने अपनी गर्लफ्रेंड थिया बोयसेन संग सगाई कर ली है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिम्मी और थिया ने क्रिसमस के मौके पर सगाई की थी. वहीं, नए साल पर कपल ने इसकी अनाउंसमेंट की.
सोशल मीडिया पर जिम्मी और थिया की इंगेजमेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
तस्वीरों में जिम्मी और थिया एक जैसी ब्लू कलर की स्वेटशर्ट पहने नजर आ रहे हैं.
इस दौरान दोनों की फैमिली भी मौजूद थी. कपल की इन तस्वीरों पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.
अपनी इंगेजमेंट को लेकर थिया ने कहा- 'मेरी फैमिली क्रिसमस के लिए साउथ अफ्रीका से बाहर गई थी और हम अपने घर में क्रिसमस मनाने जा रहे थे इसलिए दोनों फैमिली यहां थी.
हम गिफ्ट्स खोल रहे थे, और फिर आखिरी गिफ्ट के लिए उसने मुझे अपनी आंखें बंद करने के लिए कहा क्योंकि ये एक सरप्राइज था.'
वहीं, जिम्मी डोनाल्डसन ने कहा, 'मैंने जानबूझकर रियल गिफ्ट, जिसमें अंगूठी भी थी, उसे प्रेजेंट करने से पहले शोर मचाने के लिए एक बड़ा बॉक्स गिरा दिया
और फिर मैं घुटनों के बल बैठ गया और प्रपोज कर दिया. उसने हां कहा और वो बेहद एक्साइटेड थी.'