अरे ये क्या! YouTube पर बिना वीडियो पब्लिश किए ही YouTubers छाप रहे नोट, जानिए पूरा मामला
ज्यादातर लोग YouTube पर अपने वीडियोज डालकर काफी पैसे कमा रहे हैं. लेकिन जो वीडियो वो यूट्यूब पर पब्लिश नहीं कर रहे उससे भी नोट छाप रहे हैं.
दरअसल, कई YouTubers और डिजिटल कंटेट क्रिएटर्स अपने पब्लिश नहीं किए हुए वीडियोज को AI कंपनियों को बेच रहे हैं.
OpenAI, गूगल और मूनवैली जैसी कई AI कंपनियां अपने एल्गोरिद्म को ट्रेनिंग देने के लिए ये वीडियोज खरीद रही हैं.
ऐसे वीडियो यूनिक होते हैं और ये AI सिस्टम को ट्रेन करने में खूब काम आते हैं. जानकारी के मुताबिक, AI कंपनियां 1 मिनट की वीडियो के लिए 350 रुपये दे रही हैं.
वहीं, जिन वीडियो की क्वालिटी और फॉर्मेट अच्छा होता है, उन्हें अधिक कीमत मिलती है.
दरअसर, पिछले साल OpenAI, मेटा और एडोबी समेत कई कंपनियों ने AI वीडियो जनरेटर लॉन्च किए थे.
ये टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के आधार पर असली जैसी दिखने वाली फोटोज वीडियोज जनरेट कर सकते हैं. इसके लिए कंपनियों को काफी मात्रा में डेटा और फुटेज की जरूरत पड़ती है.
फिलहाल ये कंपनियां इंटरनेट पर मौजूद फोटो, वीडियोज लेकर अपने AI मॉडल्स को ट्रेनिंग दे रही हैं.
हालांकि, कुछ एक्टर, कंटेंट क्रिएटर्स, न्यूज पब्लिशर्स ने कुछ कंपनियों पर बिना अनुमति के उनका कंटेंट इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद कंपनियों की आलोचना की गई थी.