Quiz Time: क्या आप जानते हैं ये जीव खाना पचाने के लिए पेट को निकाल सकता है शरीर से बाहर?

आइए आपको बताते हैं ये जीव खाना पचाने के लिए पेट को शरीर से बाहर निकाल सकता है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि एक समुद्री तारा अपने पेट को बाहर निकाल सकता है. 

खास बात ये है कि ये जीव अपने पेट को शरीर से बाहर निकालकर भोजन पचाते हैं.

समुद्री तारे सबसे असामान्य जीवों में से एक हैं जिन्हें आप ज्वार के तालाब में पा सकते हैं.

इतना ही नहीं समुद्री तारा अपना पेट बाहर निकालने के साथ ही अपने पैरों से "देख" भी सकता है.

अगर समुद्री तारा क्षतिग्रस्त हो जाए, तो ये अपने शरीर का अधिकांश भाग वापस उगा सकता है.

ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बनें रहें Quiz Time के साथ. 

यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.