Quiz Time: क्या आप जानते हैं 7 पहाड़ियों का नगर किस शहर को कहते हैं?

हिमाचल प्रदेश के शहर शिमला को सात पहाड़ियों का शहर कहते है. ये शहर शिमला नामक गांव के पर बसा है.

खास बात ये है कि इसे अंग्रेजो ने बसाया था. यह अंग्रेजों कि ग्रीष्म कालीन राजधानी थी. 

इसे अंग्रेजों ने गोरखा लोगों को हराकर छिना था. 1808 में कांगड़ा में हुए युद्ध में अंग्रेजों को ये मिला.

शिमला जिन पहाड़ियों पर बसा है वे निम्न है. जाखु पहाड़ी ऊंचाई 8050 फिट , प्रॉस्पेक्ट हिल ऊंचाई 7140 फिट, ऑब्जरवेटरी हिल ऊंचाई 7050 फिट, एलिसीयम हिल ऊंचाई 7140 गीत और समां हिल ऊंचाई 690 फिट.

शिमला केउत्तर में मंडी और कुल्लू है तथा पूर्व में किन्नौरदक्षिण में उत्तराखंड और सिरमौर जिला है. इसकी ऊंचाई 600 से 6000 मिटर है.

ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बनें रहें Quiz Time के साथ. 

यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.