Quiz Time: वह कौन सा पक्षी है, जिसको छूने से जान खतरे में पड़ जाती है?

आइए आपको बताते हैं वह कौन सा पक्षी है जिसको छूने से आपकी जान खतरे में पड़ सकती है.

दरअसल, वह पक्षी हुडेड पितोहुई है. इसे गिनी पितोहुई भी कहते है. इसे छूने से आपकी जिंदगी खतरे में पड़ सकती है. 

बर्डपोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, 1990 में पहली बार कैलिफोर्निया एकेडमी ऑफ साइंस के इकोलॉजिस्ट जैक डम्बसर ने इसके जहरीले होने का पता लगाया था. 

2 साल की रिसर्च के बाद साल 1992 में वह इस कंक्लूजन पर पहुंचे कि हुडेड पितोहुई में बैट्राचोटॉक्सिन पाया जाता है.

हुडेड पितोहुई में पाया जाने वाला बैट्राचोटॉक्सिन दुनिया का सबसे घातक न्यूरोटॉक्सिन जहर है.

ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बनें रहें Quiz Time के साथ. 

यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.