Quiz Time: क्या आप जानते हैं दुनिया का कौन सा ऐसा इकलौता देश है, जिसकी 3 राजधानी हैं?

आइए आपको बताते हैं दुनिया का कौन सा ऐसा इकलौता देश है, जिसकी 3 राजधानी हैं.

दरअसल, वह देश कोई और देश नहीं, उस देश का नाम साउथ अफ्रीका (South Africe) है. 

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका की तीन राजधानियां है.

दरअसल, ये राजधानियां प्रशासनिक, विधायी और न्यायिक स्तर पर बनाई गई है. साउथ अफ्रीका की तीन राजधानियां जिसमें पहली का नाम प्रिटोरिया (Pretoria) है. 

वहीं, साउथ अफ्रीका की दूसरी और तीसरी राजधानी का नाम केप टाउन (Cape Town) और ब्लोमफोन्टेन (Bloemfontein) है.

प्रिटोरिया दक्षिण अफ्रीका की प्रशासनिक राजधानी है. इसमें राष्ट्रपति से लेकर मंत्रिमंडल तक सरकार का पूरा कार्यकारी पैनल मौजूद है.

प्रिटोरिया में अन्य महत्वपूर्ण सरकारी विभागों के साथ-साथ विदेशी दूतावास भी हैं. यह देश के उत्तर-पूर्व में जोहान्सबर्ग शहर के पास गौतेंग प्रांत में स्थित है.  

केप टाउन विधायी राजधानी है. इसमें केप टाउन नेशनल काउंसिल ऑफ प्रोविंस के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका की नेशनल असेंबली का घर है.

यह देश के दक्षिण पश्चिम कोने में स्थित है और पश्चिमी प्रांत का हिस्सा है. यह दक्षिण अफ्रीका में जनसंख्या के हिसाब से दूसरा सबसे बड़ा शहर है.  

फ्री स्टेट प्रांत में स्थित, ब्लोमफ़ोन्टेन रणनीतिक रूप से दक्षिण अफ्रीका के ठीक केंद्र में स्थित है और देश की न्यायिक राजधानी है.

संवैधानिक न्यायालय और सर्वोच्च अपील न्यायालय दोनों यहां स्थित हैं. इसके नाम का अर्थ है "फूलों का फव्वारा". इसे "गुलाबों का शहर" भी कहा जाता है.