Quiz Time: आखिर वो कौन सा जीव है, जो जन्म से लेकर मृत्यु तक सोता ही नहीं है?
आइए आपको बताते हैं वो कौन सा जीव है, जो जन्म से मृत्यु तक सोता नहीं है.
दरअसल, ये जीव चींटी है. यह एक ऐसा अद्भुत जीव है, जो पूरी जिंदगी नहीं सोती है.
ये बिना आराम किए, दिन-रात बिना थके कड़ा परिश्रम करती है और अपने दिमाग को बिजली से भी तेज बनाए रखती है.
कीटों की दुनिया में, चींटी का दिमाग सर्वोच्च माना जाता है.
चींटी दाने इकट्ठा करने से लेकर परिवार का समूह बनाने जैसे कठिन कार्यों में दिन-रात मेहनत करती रहती हैं.
चींटी का आकार शायद सामान्य लगे, लेकिन इसमें लगभग ढाई लाख से अधिक मस्तिष्क कोशिकाएं मौजूद होती हैं.
इन कोशिकाओं के प्रभाव से, चींटी निरंतर दिमाग चलाती रहती है. चारों ओर चींटियों के बहुत सारी प्रजातियां पाई जाती हैं.
वैज्ञानिक आंकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में चींटियों की लगभग 10,000 से अधिक प्रजातियां मौजूद हैं.
चींटियों के आकार की बात करें तो, एक चींटी की लंबाई 2 से 7 मिलीमीटर के बीच हो सकती है.