Quiz Time: वह कौन सा ऐसा देश है जहां, एक भी बच्चा नहीं होता पैदा?
आइए आपको बताते हैं दुनिया का कौन सा ऐसा देश है, जहां कोई बच्चा पैदा नहीं होता है.
वेटिकन सिटी दुनिया का वो देश है, जहां बच्चे पैदा नहीं होते.
खास बात ये है कि वेटिकन सिटी की जनसंख्या करीब 1000 है.
आपको बता दें कि वेटिकन सिटी में एक भी अस्पताल नहीं है, इसलिए यहां बच्चे पैदा नहीं होते हैं.
यहां के लगभग सभी नागरिक दूसरे देशों से हैं, और इनमें से अधिकांश ब्रह्मचारी पुरुष हैं.
इन्हें धर्म की वजह से शादी करने या औलाद पैदा करने की अनुमति नहीं होती.
ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बनें रहें Quiz Time के साथ.
यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.