Trigrahi Yog 2024: इस मई बन रहा 3 त्रिग्रही योग, वरदान से कम नहीं ये समय 

वैदिक ज्योतिष की मानें, तो एक समय के बाद ग्रहों की स्थिति बदलती है. कई जातकों के लिए काफी रोचक और लाभकारी हो सकता है. बीते एक मई को भी गुरु का गोचर हुआ था.

गुरु ग्रह 1 साल में गोचर करते हैं. अब गुरु मई 2025 तक वृषभ राशि में रहेंगे. इसके अलावा 10 मई को बुध गोचर होगा, 14 मई को सूर्य गोचर होगा. इसके बाद शुक्र भी राशि परिवर्तन करेंगे. 

इस तरह मई में इन ग्रह गोचर के चलते कुछ शुभ योग बन रहे हैं. इसमें त्रिग्रही योग शामिल है. कमाल की बात है कि मई महीने में एक नहीं बल्कि तीन त्रिग्रही योग बन रहे हैं. 

ये त्रिग्रही योग कुछ राशि वालों को अपार धन-संपदा दिलाने वाले हैं. साथ ही उनके जीवन में तरक्‍की के रास्‍ते खोलेंगे. आइए जानते हैं कि ये त्रिग्रही योग किन राशियों के लिए शुभ हैं. 

मेष राशि: मेष राशि वालों के लिए यह महीना आर्थिक स्थिति के मामले में बहुत अच्‍छा रहेगा. इन लोगों को नए-नए स्‍त्रोतों से धन मिलेगा. किस्‍मत का साथ मिलेगा. नौकरी करने वालों को लाभ होगा. कारोबारियों का विस्‍तार होगा. 

कुल मिलाकर करियर के लिए यह समय अच्‍छा है. इसके अलावा अब तक जो मेहनत की है, उसका भी फल मिलेगा. नया निवेश करने के लिए समय अच्‍छा है, भविष्‍य में बड़ा रिटर्न मिल सकता है. कुछ जातक संपत्ति भी खरीद सकते हैं. प‍ारिवारिक जीवन भी अच्‍छा रहेगा. 

वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए यह ट्रिपल त्रिग्रही योग बहुत ही शुभ है. एक साथ इतने ग्रहों का आशीर्वाद मिलने से हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. रुके हुए काम एकाएक बन जाएंगे. आय के नए स्‍त्रोत बनेंगे. रुका हुआ पैसा मिलेगा. 

आपका मान-सम्‍मान बढ़ेगा. आप परिवार के साथ समय बिता पाएंगे. पुरानी अनबन खत्‍म होगी. साथ ही कोई महत्‍वपूर्ण प्रोजेक्‍ट या डील फाइनल करने में सफल रहेंगे. आपको प्रमोशन और इंक्रीमेंट मिलने के प्रबल योग हैं. 

मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों के लिए भी त्रिग्रही योग लाभकारी सिद्ध हो सकता है. आपको नए-नए स्‍त्रोतों से लाभ होगा. बैंक बैलेंस बढ़ेगा. आप निवेश करने की योजना बनाएंगे. जो लोग जोखिम भरा निवेश करते हैं.

निवेश के लिए ये समय लाभदायक है. चूंकि अंगारक योग भी बना हुआ है इसलिए कोई भी फैसला बहुत सोच-समझकर ही लें. करियर में तरक्‍की मिलेगी. इनकम में बढ़ोतरी हो सकती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)