International News: राष्ट्रपति बनकर भी बाइडेन का फैसला नहीं पलट सकते ट्रंप? बाइडेन ने ऐसा कैसे किया?
अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेंगे. अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप व्हाइट हाउस में जो बाइडन की जगह लेंगे.
इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्रंप पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ट्रंप की मानें, तो डेमोक्रेटिक नेता सत्ता के हस्तांतरण को मुश्किल बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
ट्रंप ने यह आरोप अंतिम सप्ताह में जलवायु और अन्य आधिकारिक मसलों पर बाइडेन के हालिया कार्यकारी आदेशों के आधार पर दिया है.
ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच 'ट्रुथ सोशल' पर पोस्ट कर कहा, 'बाइडन सत्ता हस्तांतरण को मुश्किल बनाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं.
इसके लिए इस तरह के फैसले लिये जा रहे हैं जो पहले कभी नहीं देखे गए. 'ग्रीन न्यू स्कैम', धन की बर्बादी के फैसले और हास्यास्पद कार्यकारी आदेश इसके उदाहरण हैं.'
ट्रंप ने कहा, 'डरो मत, ये सभी आदेश जल्द ही समाप्त हो जाएंगे, हम सामान्य समझ तथा ताकत वाला देश बन जाएंगे.'
अमेरिकी संसद द्वारा ट्रंप की जीत की पुष्टि किए जाने से कुछ पहले और बाइडन के अमेरिका के अधिकांश तटरेखा पर तेल तथा प्राकृतिक गैस के लिए खुदाई पर प्रतिबंध लगाने के आदेश के बाद उनका यह बयान आया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडेन ने सोमवार को अमेरिका के तटीय क्षेत्र से 625 मिलियन एकड़ भूमि पर स्थायी प्रतिबंध लगाने की घोषणा की.
इसमें पूरा पूर्वी तट, मैक्सिको की पूर्वी खाड़ी, वाशिंगटन, ओरेगन और कैलिफोर्निया के तट और उत्तरी बेरिंग सागर के कुछ हिस्से शामिल हैं.
उन्होंने 2010 में मैक्सिको की खाड़ी में हुए डीपवाटर होराइजन रिसाव जैसी 'अपरिवर्तनीय क्षति' को रोकने की आवश्यकता का हवाला दिया है.
मामले में बाइडेन ने 1953 के आउटर कॉन्टिनेंटल शेल्फ़ लैंड्स एक्ट का हवाला दिया, जो राष्ट्रपतियों को ड्रिलिंग प्रतिबंधों को लागू करने का व्यापक अधिकार देता है.
उन्हें पलटने का अधिकार नहीं देता है - जिसका अर्थ है कि ट्रंप को उपाय को उलटने के लिए कांग्रेस की मंजूरी लेनी पड़ सकती है.