भूकंप आने के बाद क्यों बढ़ जाता है सुनामी का खतरा?

अक्‍सर कई बाद भूकंप आते है तो ये सिर्फ जमीन तक सीमित नहीं रहता है, बल्कि समुद्र की गहराइयों को भी झकझोर देता है.

ऐसे में कुछ क्षण पहले शांत दिखने वाला समुद्र मौत बनकर तटों की ओर बढ़ने लगता है.

ऐसे में सवाल ये है कि आखिर इसदौरान ऐसा क्‍या होता है, जिससे सुनामी का खतरा कई गुना बढ़ जाता है?

दरअसल, इसका कारण धरती के नीचे मौजूद टेक्टॉनिक प्लेटों की हलचल है, जो पृथ्वी के स्थायित्व की असली कुंजी भी हैं.

धरती के नीचे कई विशाल प्लेटें होती हैं, जिन्हें टेक्टॉनिक प्लेट्स कहा जाता है.

ये प्लेटें जब दो प्लेटें एक-दूसरे से टकराती हैं या एक प्लेट दूसरी के नीचे धंस जाती है, तो भूकंप पैदा होता है.

ऐसे में यदि ये टक्कर समुद्र के नीचे होती है, तो यह न सिर्फ जमीन बल्कि पूरे समुद्र तल को भी हिला देती है.

शुरुआत में ये लहरें समुद्र में बहुत धीमी लगती हैं, लेकिन जैसे-जैसे ये तट की ओर बढ़ती हैं, लहरों की ऊंचाई कई मीटर तक पहुंच जाती है

बता दें कि भूकंप के अलावा पनडुब्बी भूस्खलन और ज्वालामुखी विस्फोट भी सुनामी को जन्म दे सकते हैं.