तुलसी पूजन दिवस पर इस विधि से करें पूजा, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

सनातन धर्म को मानने वाले लोग 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस के रुप में मनाते हैं. 

ऐसी मान्यता है कि तुलसी माता की पूजा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और हमारे सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.

आइए जानते हैं तुलसी पूजन पर कैसे करें मां तुलसी की पूजा…

ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, तुलसी माता की पूजा करना बहुत शुभ होता है. जहां तुलसी रखीं हों वहां भगवान श्रीहरि विष्णु की प्रतिमा रखें. 

इसके बाद आसन लगा कर बैठ जाएं. फिर जल छिड़क कर तुलसी माता और भगवान विष्णु को स्नान कराएं, फिर विधि-विधान से पूजा करें. 

इस दौरान धूप और गाय के घी का दीपक जलाएं. इसके बाद तुलसी स्तोत्रम का पाठ करें.

मान्यता है कि जो लोग तुलसी पूजन दिवस पर माता तुलसी की विधि विधान से पूजा करते हुए तुलसी स्त्रोंत का पाठ करतें हैं, उसके जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है.

देवी तुलसी की पूजा के साथ भगवान शालिग्राम की पूजा भी करें. साथ ही तुलसी के पौधे पर लाल रंग की चुनरी चढ़ाए. इसके अलावा शाम को तुलसी के पौधे के पास मिट्टी का दीपक जलाएं.