Donald Trump के बयान पर बोले UN महासचिव,  समाधान की तलाश में समस्या को विकराल न बनाएं

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा पट्टी पर 'स्वामित्व' स्थापित करने का प्रस्ताव दिया था. इसके 1 दिन बाद संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतारेस का बयान आया है. 

उन्होंने कहा, किसी जातीय सफाये से बचना चाहिए. इसके अलावा महासचिव एंटोनियो ने इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष के दो-राष्ट्र समाधान की एक बार फिर वकालत की.

जातीय सफाये का मतलब किसी शक्तिशाली पक्ष की ओर से किसी जातीय समूह को उसकी भूमि से जबरन हटाने और  उसकी जगह किसी अन्य समूह को बसाने से है. 

उन्होंने कहा, "समाधान की तलाश में हमें समस्या को और विकराल नहीं बनाना चाहिए. 

अंतरराष्ट्रीय कानून की आधारशिला के प्रति समर्पित रहना महत्वपूर्ण है. किसी भी तरह के जातीय सफाये से बचना जरूरी है."

एंटोनियो गुतारेस ने कहा, 'किसी भी टिकाऊ शांति के लिए दो-राष्ट्र समाधान की दिशा में एक ऐसे स्वतंत्र फलस्तीनी राज्य की स्थापना की आवश्यकता होगी, जिसका गाजा एक अभिन्न हिस्सा हो.' 

एंटोनियो गुतारेस ने आगे कहा, "इजराइल के पास एक व्यवहार्य एवं संप्रभु फलस्तीनी राज्य का शांतिपूर्ण तथा सुरक्षित अस्तित्व पश्चिम एशिया में स्थिरता के लिए एकमात्र स्थायी समाधान है." 

दरअसल, ट्रंप ने व्हाइट हाउस में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में अप्रत्याशित ऐलान कर दिया.

ट्रंप ने कहा अमेरिका "गाजा पट्टी पर अपना स्वामित्व कायम करेगा", "इसे अपने अधीन लेगा", फलस्तीनियों को स्थायी तौर पर गाजा से बाहर बसाएगा.

इसके अलावा आर्थिक विकास भी करेगा, ताकि लोगों के लिए "बड़ी संख्या में रोजगार और आवास" मिले. ट्रंप के इस प्रस्ताव का रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों ने भी विरोध किया है.