Union Budget 2025: मोदी सरकार ने राज्य के लिए खोल दिया खजाना, चुनावी राज्यों पर खास फोकस

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में बिहार के मखाना किसानों और व्यापारियों के लिए बड़ी घोषणा की है. 

आपको बता दें कि बजट 2025 में मोदी सरकार ने चुनावी राज्यों के लिए खजाना खोल दिया है. बजट में बिहार पर खास फोकस किया गया है.

बिहार में इस वर्ष 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं. तमाम राजनीतिक दल चुनाव के मद्देनजर अभी से चुनावी तैयारियों में जुटे हैं.

Union Budget 2025 में भी इसकी झलक देखने को मिली.

उन्होंने यह भी कहा कि ये भी कोशिश की जाएगी की सभी सरकारी योजना का फायदा इनको मिले.

बजट में बिहार में खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन के राष्ट्रीय संस्थान की स्थापना की जाएगी.

इससे किसानों की इनकम में वृद्धि होगी और युवाओं को उद्यमिता कौशल एवं रोजगार के अवसर मिलेंगे.

इसके अलावा पश्चिमी कोसी नहर के लिए आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया गया है.  इससे बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र में 50,000 हेक्टेयर भूमि को फायदा मिलेगा.

सरकार राज्य की भविष्य की जरूरतों को देखते हुए बिहार में नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने में मदद करेगी.

सरकार बिहार में भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए नये हवाई अड्डे का निर्माण करेगी. साथ ही पटना हवाईअड्डे का विस्तार किया जाएगा. 

भाजपा की नरेन्द्र मोदी सरकार 3.0 के इस बजट में चुनावी राज्य बिहार पर खास फोकस नजर आया. दूसरी तरफ कांग्रेस राजद समेत तमाम दल बीते चुनाव में रहीं कमियों को दूर करने की भी कोशिश कर रहे हैं.