Union Budget 2025: वित्त मंत्री की साड़ी क्यों है खास, जिसे पहनकर निर्मला ताई ने पेश किया बजट?

सीतारमण ने मिथिला पेंटिंग वाली साड़ी पहनकर आम बजट 2025 पेश किया.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिथिला पेंटिंग वाली क्रीम कलर की साड़ी पहनकर शनिवार को लोकसभा में बजट पेश किया.

उन्होंने PM नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहला पूर्ण बजट पेश किया. इस दौरान उनहोंने खास साड़ी पहनी थी.

आपको बता दें कि गत वर्ष नवंबर माह में वित्त मंत्री बिहार के मिथिला क्षेत्र के दौरे पर थीं. इस दौरान वह मिथिला चित्रकला संस्थान गईं थीं. 

इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ये साड़ी सुप्रसिद्ध कलाकार पद्मश्री दुलारी देवी ने भेंट की थी.

आपको बता दें कि लोकप्रिय मधुबनी पेंटिंग को मिथिला पेंटिंग के नाम से भी जाना जाता है. 

इस कला की उत्पत्ती बिहार के मिथिला क्षेत्र से मानी जाती है.  ये लोक कला की जटिल शैली है.