आज पेश होगा मोदी 3.O का आम बजट, जानिए किस वित्त मंत्री के नाम है सबसे अधिक बजट पेश करने का रिकॉर्ड?

आज 1 फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में केंद्रीय बजट पेश करेंगी. वो लगातार आठवां बजट पेश करने वाली हैं.

इस बजट से देशवासियों को काफी उम्मीदें हैं. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि सबसे अधिक बजट पेश करने का रिकॉर्ड किस वित्त मंत्री के नाम है...

बता दें कि सबसे ज्यादा बजट पेश करने का रिकॉर्ड वित्त मंत्री मोरारजी देसाई के नाम है. उन्होंने कुल 10 बजट पेश किए, जिनमें दो अंतरिम बजट शामिल थे.

दूसरे नंबर पर पी. चिदंबरम का नाम हैं. उन्होंने कुल नौ बजट पेश किए थे.

वहीं, आज बजट पेश करने के साथ निर्मला सीतारमण एक नया रिकॉर्ड बनाएंगी. वो लगातार आठ बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री बन जाएंगी.

निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई 2024 को लगातार 6 बजट पेश करके मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था.  

इस बजट के साथ निर्मला सीतारमण प्रणब मुखर्जी के रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगी. प्रणब मुखर्जी ने कुल आठ बजट पेश किए थे.

निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में भारत की वित्तीय और आर्थिक नीतियों ने कई अहम बदलाव देखने को मिले हैं. इस बजट से देश को काफी उम्मीदें हैं.