सावधान! बिन बुलाई बारिश बढ़ा सकती है इन गंभीर बीमारियों का खतरा
चिलचिलाती धूप से राहत पाने के लिए हम सब बारिश का इंतजार करते हैं. आजकल मौसम भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है.
सुबह धूप और शाम में झमाझम बारिश हमें राहत दे रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेहत के लिए कितनी खतरनाक है.
मौसम के बदलते मिजाज का असर हमारी सेहत पर देखने को मिलता है. ऐसे में ये बिन बुलाई बारिश कई बीमारियों का खतरा बढ़ा सकती है. आइए जानते हैं...
ऐसे मौसम में आपको सर्दी-जुकाम और गले में खराश हो सकती है. ऐसे में बारिश में भीगने से बचें, हल्का गर्म पानी पिएं, इम्यूनिटी बढ़ाने वाले फूड्स का सेवन करें.
ऐसे मौसम में वायरल बुखार का खतरा बढ़ सकता है. ऐसे में बारिश में भीगने के बाद कपड़े बदलें, शरीर को सूखा रखें और भरपूर नींद लें.
ऐसे मौसम में त्वचा संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में गीले कपड़े देर तक न पहनें, त्वचा को साफ-सुथरा रखें और एंटीफंगल पाउडर का इस्तेमाल करें.
बारिश के कारण मच्छरों से फैलने वाली बीमारियां बढ़ जाती हैं. ऐसे में घर के आसपास पानी जमा न होने दें और सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें.
इस मौसम में फूड पॉइजनिंग और पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में बाहर का खाना खाने से बचें.
इस मौसम में सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को रहता है. ऐसे में बच्चों को बारिश में भीगने से बचाएं. उनके आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें.