International News: ट्रंप की टैरिफ लगाने वाली धमकी पर चीन का एक्शन, लगा दिया 10-15 प्रतिशत टैरिफ
चीन की मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स ने की तरफ से घोषणा की गई कि वह अमेरिका के खिलाफ कई प्रोडक्ट पर जवाबी शुल्क लगा रहा है.
चीन ने अमेरिकी सर्च इंजन ‘गूगल’ की जांच सहित अन्य व्यापार संबंधी उपायों की भी घोषणा की है.
सरकार ने कहा, वह कोयला और लिक्विड नेचुरल गैस प्रोडक्ट पर 15 प्रतिशत शुल्क लागू करेगी. साथ ही क्रूड ऑयल, कृषि मशीनरी, बड़ी कारों पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाया जाएगा.
बयान में कहा गया, ‘अमेरिका की एकतरफा शुल्क वृद्धि वर्ल्ड ट्रेड आर्गेनाइजेशन के नियमों का गंभीर उल्लंघन है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि ब्रिक्स देश अंतरराष्ट्रीय व्यापार में अमेरिकी डॉलर की जगह किसी दूसरी मुद्रा के इस्तेमाल का ना सोचें.
यह अपनी समस्याओं को हल करने में कोई मदद नहीं करेगा, बल्कि यह चीन तथा अमेरिका के बीच सामान्य आर्थिक व व्यापार सहयोग को नुकसान पहुंचाएगा.’
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का चीन पर लगाया गया 10 प्रतिशत शुल्क आज से लागू हो गया. हालांकि ट्रंप ने अगले कुछ दिन में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ बातचीत करने की योजना बनाई है.