संगम नगरी और सहारनपुर के बीच जल्द दौड़ेगी वंदेभारत एक्सप्रेस, जानिए कब से होगा संचालन
देशभर में वंदे भारत ट्रेनों का जाल तेजी से बिछाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के इस शहर के लिए दिवाली से पहले खुशखबरी है.
बरेली में एक और वंदे भारत का ठहराव किया जाएगा. इस ट्रेन से लोगों को काफी फायदा होगा. सहारनपुर से झुमका नगरी में एक और वंदे भारत रुकेगी.
आपको बता दें कि अब सहारनपुर-प्रयागराज वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन वाया बरेली होगा.
उत्तर मध्य रेलवे ने वाया अलीगढ़-कानपुर रेल रूट पर पहले से ट्रेनों का ज्यादा दबाव होने के चलते वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का फैसला लिया गया है.
बरेली होते हुए देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन इसी साल मार्च से शुरू हो चुका है.
रेलवे एक दिसंबर को ट्रेनों की नई समय सारणी जारी करेगा. इस समय सारणी में सहारनपुर-प्रयागराज वंदेभारत और बरेली-मुंबई सेंट्रल वंदेभारत एक्सप्रेस की टाइम लिस्ट
रेलवे ने सहारनपुर वाया बरेली-लखनऊ रेल रूट और सहारनपुर वाया अलीगढ़-कानपुर रेल रूट का सर्वे किया था. इसमें बरेली-लखनऊ रूट को प्रस्तावित है.
इसके अतिरिक्त सहारनपुर-प्रयागराज वंदेभारत एक्सप्रेस और बरेली-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन प्रस्तावित है.
लखनऊ जंक्शन के लिए 26 मार्च को वंदे भारत ट्रेन छह दिन चलती है. लखनऊ से देहरादून के बीच यह ट्रेन महज पांच रेलवे स्टेशनों पर रुकती है.
दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस,रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस,लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस,पटना-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस,आनंद विहार-अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस, गोरखपुर-प्रयागराज वंदे भारत एक्सप्रेस.