रात को सोने से पहले न करें ये 4 काम, वरना भीख मांगने पर हो जाएंगे मजबूर
रात को सोने से पहले और सुबह उठने का समय बेहद खास होता है. इस दौरान किए गए कामों का असर हमारे जीवन पर पड़ता है.
वास्तु शास्त्र में सोने और सुबह उठने को लेकर कुछ खास नियम बताए गए हैं, जिनका पालन न करने से अशुभ परिणाम मिलते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार सोने से पहले भूलकर भी ये 4 काम नहीं करने चाहिए, वरना दुर्भाग्य, गरीबी, तंगी पीछे पड़ जाती है. आइए जानते हैं...
रात को नकारात्मक विचारों के साथ या किसी से झगड़ा करके नहीं सोना चाहिए. सोने से पहले झूठ भी न बोलें, वरना दुर्भाग्य पीछे पड़ जाता है. हमेशा अच्छे विचारों और ईश्वर का स्मरण कर सोएं.
गंदे पैर बिस्तर पर नहीं सोना चाहिए, ना ही गंदे बिस्तर पर सोएं. सोने से पहले अच्छी तरह मुंह, हाथ-पैर धो लें और साफ बिस्तर पर ही सोएं, वरना किस्मत रूठ जाती है.
रात को भूलकर भी कपड़े भिगोकर ना छोड़ें. ना ही जूठे बर्तन छोड़ें. ऐसा करने से घर में नकारात्मकता बढ़ती है. घर के लोग बुरी आदतों के शिकार होने लगते हैं.
कभी भी रात भर के लिए गुंथा हुआ आटा फ्रिज में ना रखें. ऐसा करने से पितर और शनिदेव नाराज होते हैं.
(अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ‘The Printlines’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)