Vinayak Chaturthi 2024: आखिर किस दिन है विनायक चतुर्थी व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त

विनायक चतुर्थी हर माह शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस साल विनायक चतुर्थी  05 दिसंबर को मनाई जाएगी.

इस दिन भगवान गणपति का विधि-विधान से पूजन किया जाता है. इसके अलावा विशेष कार्यों में सफलता पाने के लिए व्रत भी रखा जाता है.

ऐसा करने पर विघ्नहर्ता गणेश सभी कष्टों को दूर करते हैं. इस दिन सच्चे मन से बप्पा की पूजा करने पर घर में सुख-समृद्धि आती है. 

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 04 दिसंबर को दोपहर 01:10 मिनट पर शुरू होगी.

वहीं, इसका समापन 05 दिसंबर को दोपहर 12:49 मिनट पर होगा. इस दिन चन्द्रास्त का समय रात 09:07 मिनट है. 

आपको बता दें कि साधक 05 दिसंबर को विनायक चतुर्थी का व्रत रख सकते हैं.

जो श्रद्धालु विनायक चतुर्थी का उपवास करते हैं भगवान गणेश उसे ज्ञान और धैर्य का आशीर्वाद देते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)