भारत में कब लॉन्च होगी वियतनाम की Vinfast VF6? दमदार फीचर्स और कीमत ने मचाया तहलका
वियतनाम की इलेक्ट्रिक कार कंपनी VinFast भारत में अपनी कॉम्पैक्ट SUV VF6 के लिए जोरदार तैयारी कर रही है.
16.4 लाख रुपये से शुरू होने वाली इस कार की कीमत ने ऑटोमोबाइल बाजार में तहलका मचा दिया है.
इसकी लंबाई 4241 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 190 मिमी रखा गया है जो भारतीय सड़कों के लिए बेहतर है.
कंपनी का दावा है कि VF6 भारतीय खरीदारों के लिए एक किफायती इलेक्ट्रिक SUV साबित होगी.
SUV VF6 में आगे की तरफ V-आकार की डिटेलिंग, पूरी चौड़ाई वाले DRLs और बड़ा लोगो इसे एक अलग पहचान देते हैं.
सुविधाओं की बात करें तो इसमें पैनोरमिक ग्लास रूफ, वायरलेस चार्जिंग, 360-डिग्री कैमरा, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ और भी बहुत कुछ है.
VF6 को तीन वेरिएंट - अर्थ, विंड और विंड इनफिनिटी में लॉन्च किया जाएगा.
इसकी कीमत 18.2 लाख रुपये तक जाती है, जो कई बड़ी कंपनियों के शुरुआती वेरिएंट से सस्ती है.