देश में तेजी से बढ़ रहा वायरल इंफेक्शन का खतरा, सामने आई ICMR की चौकाने वाली रिपोर्ट
मौसम बदलते ही देशभर में वायरल केस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी बीच ICMR की नई स्टडी ने इस चिंता को और बढ़ा दिया है.
ICMR का कहना है कि अब सर्दी-जुकाम से आगे बढ़कर डेंगू, चिकनगुनिया, डायरिया, हेपेटाइटिस जैसी बीमारियाँ भी हर मौसम में फैल रही हैं.
ICMR की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में हर नौ में से एक व्यक्ति किसी न किसी संक्रमण से प्रभावित मिला.
स्टडी में कई प्रमुख वायरस सामने आए, जो कई लेवल पर सक्रिय हैं.
वायरल वायरसों में ARI/SARI में इन्फ्लूएंजा A, तेज बुखार वाले मामलों में डेंगू, पीलिया में हेपेटाइटिस A, डायरिया में नोरोवायरस और दिमागी बुखार जैसे मामलों में HSV.
यह बढ़ती संख्या सिर्फ बुखार नहीं बल्कि कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों में ये संक्रमण गंभीर बीमारी का रूप ले रहे हैं.
यह वायरस भीड़भाड़ और अधिक जनसंख्या जैसे जगहों पर तेजी से फैल रहा है. वहीं, प्रदूषण भी लोगों को प्रभावित कर रहा है
दरअसल, खराब हवा फेफड़ों और इम्यून सिस्टम को कमजोर करती है, जिससे बार-बार खांसी, जुकाम और बुखार का खतरा बढ़ता है.