आप देश का गर्व हैं,  अनब्लॉक होते ही राहुल वैद्य ने की विराट कोहली की तारीफ

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने बिग बॉस फेम और सिंगर राहुल वैद्य को इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक कर दिया है.

अनब्लॉक होते ही राहुल वैद्य के तेवर भी बदल गए हैं. सिंगर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर विराट कोहली को थैंक्यू कहा है.

एक पोस्ट शेयर करते हुए राहुल वैद्य ने लिखा, 'मुझे अनब्लॉक करने के लिए थैंक्यू विराट कोहली. आप अब तक के बेस्ट बैट्समैन में से एक हो.

आप भारत का गर्व हो. जय हिंद. आप और आपकी फैमिली खुश रहे.' वहीं, दूसरी पोस्ट में राहुल ने अपनी फैमिली को ट्रोल करने वालों को जवाब दिया है.

बता दें कि कुछ दिन पहले राहुल वैद्य ने विराट कोहली के अवनीत कौर की फोटो लाइक करने वाले मामले पर अपना रिएक्शन दिया था. 

राहुल वैद्य ने विराट कोहली के एल्गोरिदम वाली सफाई पर तंज कसते हुए कहा था- 'मैं कहना चाहता हूं कि आज के बाद ऐसा हो सकता है कि एल्गोरिदम बहुत सारी तस्वीरें लाइक करें जो मैंने नहीं कीं. 

तो, जो भी लड़की हो, प्लीज इसके आसपास पीआर न करें क्योंकि ये मेरी गलती नहीं है. ये इंस्टाग्राम की गलती है, ठीक है?'

इसके आगे राहुल वैद्य ने कहा था- 'तो दोस्तों, विराट कोहली ने मुझे ब्लॉक कर दिया है, यह तो आप सभी जानते हैं. तो मुझे लगता है कि वो भी इंस्टाग्राम की गड़बड़ होगी.

वो विराट कोहली ने ब्लॉक नहीं किया होगा. इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम ने बोला होगा विराट कोहली को कि एक काम कर, मैं तेरी तरफ से राहुल वैद्य को ब्लॉक कर देता हूं.' है ना?'