नवंबर 2025 में विवाह के लिए ये दिन हैं बेहद शुभ, यहां जानिए
अगर आप साल 2025 में शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए मात्र दो महीने ही बचें हैं, नवंबर और दिसंबर.
इसमें भी विवाह के लिए गिने-चुने ही शुभ मुहूर्त वाले दिन हैं. आपको इन्हीं मुहूर्तों में से किसी एक में शादी का प्लान फाइनल करना होगा.
कल यानी 01 नवंबर को देवउठनी एकादशी थी. कल से भगवान श्री हरि विष्णु जागृति अवस्था में आ गए हैं. इसके साथ ही शादी-विवाह का सिलसिला शुरू हो गया.
आइए जानते हैं साल 2025 के नवंबर महीने में विवाह के शुभ मुहूर्त कब और किस-किस तारीख में पड़ रहे हैं.
18 नवंबर 2025, मंगलवार
22 नवंबर 2025, शनिवार
23 नवंबर 2025, रविवार
24 नवंबर 2025, सोमवार
25 नवंबर 2025, मंगलवार
29 नवंबर 2025, शनिवार
30 नवंबर 2025, रविवार