अब ऑनलाइन चेक करें Voter List में आपका नाम है या नहीं, पोलिंग बूथ की भी मिलेगी जानकारी

अगर आप अब तक दौड़ भाग करके अपने पोलिंग बूथ की जानकारी निकालते थे, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. 

दरअसल, आप अपने फोन का इस्तेमाल करके अपने निर्वाचन आयोग की वेबसाइट या Voter Service Portal पर जाकर ऑनलाइन मतदाता सूची में अपना नाम चेक करके अपने पोलिंग बूथ की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 

यहां ये आवश्यक जानकारी करें दर्ज- 1. यह जानकारी पाने के लिए Voter Service Portal पर जाएं. 2. इसमें सबसे पहले आप अपना राज्य चुनें. इसके बाद जिला और अपना विधानसभा क्षेत्र चुनें. 3. इसके बाद आप अपना नाम, जो मतदाता सूची में है, उसे दर्ज करें. पिता का नाम भी भरें.

4. अंत में अपनी जन्म तिथि डालें. इसके बाद वैकल्पिक तौर पर आप अपना EPIC नंबर डाल सकते हैं. 5. इतना करने के बाद आप "सर्च" बटन पर क्लिक करें. आपको सामने परिणाम आ जाएगा. 6. अगर आपका नाम मतदाता सूची में है, तो आपको अपनी जानकारी नजर आ जाएगी. जिसमें आपका EPIC नंबर, पता, और पोलिंग बूथ की जानकारी शामिल है. 7. आप अपना पोलिंग बूथ का स्थान देखने के लिए मैप पर क्लिक कर सकते हैं. 

अतिरिक्त जानकारी: आप SMS द्वारा भी अपना नाम मतदाता सूची में चेक कर सकते हैं. अपने मोबाइल फोन से 59191 पर SMS भेजें, जिसमें EPIC नंबर लिखा हो. आप Voter Helpline (1800-111-950) पर कॉल करके भी सहायता प्राप्त कर सकते हैं.

मतदाता सूची में अपना नाम चेक करने का अंतिम दिन मतदान के दिन से पहले का दिन होता है. यदि आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है, तो आप आवेदन कर सकते हैं नए मतदाता पंजीकरण के लिए. अधिक जानकारी के लिए, आप निर्वाचन आयोग की वेबसाइट या Voter Service Portal पर जा सकते हैं.

इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आप बड़ी आसानी से चेक कर सकते हैं कि मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं और सही पोलिंग बूथ पर पहुंच सकते हैं.