प्रेमानंद महाराज की खूब सुनते होंगे कथा, लेकिन क्या पता हैं उनका असली नाम

वृंदावन के सबसे चर्चित संत में से एक प्रेमानंद महाराज दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं. महाराज जी अपना कथा को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. 

भारत के साथ-साथ दुनियाभर से लोग उनकी कथा सुनने आते हैं और उनके विचारों का अनुसरण करते हैं. 

आपने भी जरूर प्रेमामंद महाराज की कथा और प्रवचन सुने होंगे. लेकिन क्या आप उनका असली नाम जानते हैं. आइए हम बताते हैं...

बता दें कि कानपुर के ब्राह्मण परिवार में जन्मे प्रेमानंद महाराज का असली नाम अनिरुद्ध कुमार पांडे है.

बचपन से ही प्रेमानंद महाराज को भक्ति और आध्यात्मिकता की ओर झुकाव रहा. उन्होंने 13 वर्ष में दीक्षा ग्रहण कर आध्यात्मिक पथ को चुन लिया.

प्रेमानंद महाराज राधा वल्लभ संप्रदाय से जुड़े. जहां से उनका नाम अनिरुद्ध पांडे से आनंद स्वरूप ब्रह्मचारी पड़ा.

इसके बाद प्रेमानंद महाराज मथुरा वृंदावन आए और राधा-कृष्ण की भक्ति में अपना जीवन लगाने का निर्णय कर लिया.

मथुरा का बांके बिहारी मंदिर और उसके बाद वृंदावन का राधावल्लभ मंदिर प्रेमानंद महाराज की तपोस्थली बन गया.

प्रेमानंद महाराज 10 साल गौरांगी शरण महाराज की संगत में रहे और यहीं श्री राधा राधावल्लभी संप्रदाय में दीक्षा के साथ उनका नाम प्रेमानंद गोविंद शरण यानी प्रेमानंद महाराज पड़ा.