सावधान! सर्दियों में कम पानी पीने से हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां
दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है. इस मौसम का हर कोई बेसब्री से इंतजार करता है.
लेकिन ये मौसम कई तरह की परेशानियां भी अपने साथ लाता है. बदलते मौसम के साथ-साथ हमारी लाइफस्टाइल भी बदलने लगती है.
यहां तक की लोग पानी पीने का पैटर्न भी बदल देते हैं. असल में इस मौसम में प्यास बहुत कम लगती है, जिससे लोग पानी कम पीने लगते हैं.
इस आदत की वजह से शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ने लगता है. शरीर की आवश्यक्ता के अनुसार, पानी पीना बेहद जरूरी है.
अगर कोई व्यक्ति कम पानी पीता है तो, यूरिनरी ट्रैक इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. जिससे शरीर में ही सॉल्ट और मिनरल्स इकट्ठा होने लगते हैं. जो आगे चलकर स्टोन में बदल जाते हैं.
कम पानी पीने से किडनी सही ढंग से काम नहीं करती है. ऐसे में इन सिचुएशन से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं.
कम पानी पीने से खाना डाइजेस्ट नहीं हो पाता है, जिससे कब्ज की समस्या पैदा हो जाती है.
पर्याप्त मात्रा में पानी न पीने से कमजोरी महसूस होने लगती है. डिहाइड्रेशन के कारण हमारी बॉडी अच्छी तरह प्रॉसेस नहीं कर पाती हैं.
सर्दियों के मौसम में त्वचा बेजान सी दिखने लगती है. पानी की कमी के कारण स्कीन में रूखापन बढ़ने लगता है. ऐसे में शरीर को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी होता है.
सर्दियों में शरीर को तरोताजा और सेहतमंद रखने के लिए एक दिन में 3-4 लीटर पानी पीना जरूरी होता है. हाइड्रेटेड रहने के लिए आप रोजाना 7-8 गिलास पानी पीएं.