एक ऐसा अनोखा रेलवे स्टेशन, जहां ट्रेन के साथ पटरी पर दौड़ती थी चुड़ैल!
आज भी इस दुनिया में कई ऐसी रहस्यमयी चीजें मौजूद हैं, जिन पर विश्वास करना मुश्किल सा लगता है.
कल्पना से परेह इन चीजों को कुछ लोग चमत्कार से जोड़ते हैं, तो वहीं, कुछ भूत-प्रेत से.
आज हम आपको एक ऐसे ही रेलवे स्टेशन के बारे में बताएंगे, जहां ट्रेन के साथ पटरी पर चुड़ैल भी दौड़ती है.
दरअसल, ये रेलवे स्टेशन भारत के पश्चिम बंगाल राज्य के पुरुलिया जिले में स्थित है, जिसका नाम बेगुनकोडोर है. इसकी शुरुआत 1960 में हुई थी.
इस रेलवे स्टेशन के खुलने के 7 साल बाद एक कर्मचारी ने यहां पर आत्मा को देखने का दावा किया, जिसके बाद इस अफवाह ने लोगों में डर पैदा कर दिया.
इस स्टेशन पर कई लोगों ने अजीबोगरीब गतिविधियां देखी थीं और यहां पर कई हादसे होने लगे.
कुछ लोगों ने ये दावा किया कि सूर्यास्त के बाद, जो भी ट्रेन इस स्टेशन से जाती थी, उसके साथ-साथ चुड़ैल भी दौड़ती थी.
लोग इन अफवाहों से इतना डर गए कि यहां उन्होंने आना-जाना बंद कर दिया. चुड़ैल की खौफ से यहां 42 सालों तक एक भी ट्रेन नहीं रुकी.
इस स्टेशन को लोगों ने भूतिया रेलवे स्टेशन बता दिया. रेलवे के रिकॉर्ड में भी इस स्टेशन का नाम दर्ज है.