नाखूनों पर उभरी हुई लकीरें आना किस बात है का संकेत, जानिए डिटेल

खूबसूरत नाखून हाथों की सुंदरता को कई गुना बढ़ा देते हैं. लेकिन यही नाखून जब खराब होने लगते है तो चिंताए  बढ़ने लगती है.

दरअसल नाखूनों का टूटना, काले पड़ना, पीले या फिर नाखूनों पर लकीरें आना देखने में खराब लगने के साथ ही सेहत के लिहाज से भी ठीक नहीं होता.

ऐसे में यदि आपके नाखून पर सफेद रंग की लंबी लंबी लकीरें बनने लगी हैं तो ये आपकी बढ़ती उम्र और शरीर में पोषक तत्‍वों की कमी का लक्षण है.

अगर आपके नाखूनों में गहरी सीधी लाइन आने के साथ ही नाखून टूट रहे हैं तो ये शरीर में किसी स्वास्थ्य समस्या का संकेत हो सकता है

नाखूनों में आए इस सफेद लाइन कोमेडिकल भाषा में ल्यूकोनीचिया स्ट्रिएटा कहते हैं.

ये रेखाएं माइक्रोट्रामा, ऑनिकोमाइकोसिस या वंशानुगत बीमारियों की वजह से पैदा हो सकती हैं.

हीं यदि नाखूनों पर काली या भूरी लाइन पड़ रही है तो ये किसी आघात, संक्रमण, दवा के कारण से हो सकती है.

नाखूनों पर काली लाइन आना शरीर में विटामिन सी, जिंक और अन्य पोषक तत्वों की कमी की ओर इशारा है.

वहीं, यदि नाखूनों पर सफेद लाइन या हल्का बैंड हो रहा है तो यह आर्सेनिक विषाक्तता या किडनी फेलियर का भी लक्षण हो सकता है.