Black money तो सुना है, अब ये Red money और Pink money क्या है

मनी लॉन्ड्रिंग या गैरकानूनी कमाई से जुड़ी खबरें जब आती हैं, तो उसमें ब्लैक मनी(Black money) का नाम उजागर होता है.

नोट बंदी के दौरान ब्लैक मनी की चारों तरफ चर्चा हुई थी. ब्लैक मनी के बारे में तो सभी जानते होंगे, लेकिन क्या आपने रेड मनी(Red money) और पिंक मनी(Pink money) के बारे में सुना है.

आइए हम बताते हैं कि ब्लैक मनी से कैसे अलग हैं रेड और पिंक मनी...

ब्लैक मनी को हिंदी में काला धन कहा जाता है. ब्लैक मनी वो पैसा होता है, जो वैध तरीकों से कमाया जाता है और सरकार से छिपाया जाता है.

ब्लैक मनी टैक्स चोरी, भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी, रिश्वत या अन्य गैर-कानूनी गतिविधियों से उत्पन्न होता है. इसमें नकद में लेन-देन किया जाता है ताकि इसकी ट्रैकिंग न हो सके.

ब्लैक मनी को रोकने के लिए भारत सरकार ने कई ठोस कदम उठाए. जैसे- नोटबंदी, जीएसटी, और एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग कानून.

ब्लैक मनी की तरह रेड मनी भी अवैध धन होता है. लेकिन ये आपराधिक गतिविधियों से कमाए जाते हैं. इसे रेड मनी इसलिए कहा जाता है क्योंकि ये समाज और अर्थव्यवस्था के लिए खतरे का प्रतीक है.

रेड मनी अर्थव्यवस्था कमजोर करने के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकता है.

वहीं, पिंक मनी अवैध नशीले पदार्थ, अवैध जुआ के माध्यम से कमाया जाने वाला पैसा होता है.