Mahakumbh में स्नान के बाद भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना नष्ट हो जाएगा सारा पुण्य

दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले महाकुंभ में आए दिन आस्था का सैलाब उमड़ रहा है.

144 सालों के बाद आयोजित हो रहे महाकुंभ में दुनियाभर से लाखों लोग संगम में डुबकी लगा रहे हैं.

अगर आप भी कुंभ स्नान के लिए जा रहे हैं, तो वहां भूलकर भी कुछ गलतियां न करें. वरना आपके सारे पुण्य नष्ट हो जाएंगे. आइए जानते हैं...

महाकुंभ में भूलकर भी गंदे-मैले वस्त्र पहनकर स्नान न करें. ऐसा करने से मां गंगा-यमुना का अपमान होता है.

कुंभ में स्नान करते समय भूलकर भी शरीर पर साबुन, तेल या शैंपू न लगाएं. ऐसा करने से आपके सभी पुण्य धुल जाते हैं.

महाकुंभ में स्नान के बाद अपने कपड़ों को नदी में न धोएं. इससे नदियों का जल गंदा हो जाता है.

महाकुंभ में स्नान के बाद अपने शरीर पर मौजूद जल को तौलिया या अन्य वस्त्र से न पोछें. इसे मां गंगा का अपमान माना जाता है. उसे पानी को खुद ही सूखने दें.

कुंभ मेले में स्नान के बाद किसी असहाय व्यक्ति की सहायता जरूर करें. उसे डांटकर न भगाएं.