चुटकियों में पाएं WhatsApp की डिलीट चैट, जानिए पूरा प्रोसेस
अगर व्हाट्सएप चैट गलती से डिलीट हो जाए, तो बहुत परेशानी होती है. ऐसे में चिंता करने की जरुरत नहीं. व्हाट्सएप में कुछ ऐसे तरीके है, जिनसे आप डिलीट चैट्स को वापस पा सकते हैं.
दरअसल, ये कुछ चीजों पर निर्भर करता है, जैसे कि आपने पहले बैकअप किया था या नहीं और आप किस तरह का फोन इस्तेमाल कर रहे हो.
अगर आप अपनी व्हाट्सएप चैट्स से डिलीट हुए मैसेज को रिस्टोर करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें...
आपके डिलीट हुए व्हाट्सएप चैट वापस लाने के लिए, सबसे जरूरी है कि आपने पहले कभी बैकअप बनाया हो. एंड्रॉयड फोन पर व्हाट्सएप अपने आप आपके चैट्स का बैकअप Google Drive पर करता रहता है.
अगर आपने इसे बंद नहीं किया है. iPhone पर व्हाट्सएप आपके चैट्स का बैकअप iCloud पर करता रहता है, अगर आपने इसे इनेबल किया है.
अगर आपने बैकअप बनाया है, तो आप इन आसान steps को फॉलो करके अपने डिलीट हुए चैट वापस ला सकते हैं:
व्हाट्सएप को वापस लाने के लिए सबसे पहले आपको इसे अपने फोन से हटाना होगा और फिर दोबारा से इंस्टॉल करना होगा.
जब आप दोबारा से व्हाट्सएप लगाएंगे तो वो खुद ही आपके Google Drive पर मौजूद बैकअप को ढूंढ लेगा और आपसे पूछेगा कि क्या आप उसे वापस लाना चाहते हैं.
यहां आप "वापस लाएं" (Restore) को दबाएं और अपने डिलीट हुए चैट्स को पा लें. ये ध्यान रहे की सिर्फ वही चैट्स वापस आएगा, जो बैकअप में मौजूद था.
अगर आप आईफोन यूजर हैं तो मैसेज को ऐसे पा सकते हैं.
1. iPhone से व्हाट्सएप अनइंस्टॉल करें.
2. ऐप स्टोर से व्हाट्सएप को दोबारा डाउनलोड करके इंस्टॉल करें.
3. सेटअप के समय अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करें.
4. जब "चैट हिस्ट्री वापस लाएं" पूछा जाए, तो उस पर टैप करें.
इसमें आप अपने iCloud बैकअप का इस्तेमाल कर सकते हैं.