पलक झपकते ही टेक्स्ट में बदल जाएगा वॉयस नोट, आ गया  WhatsApp का धांसू फीचर

WhatsApp ने इन-चैट वॉइस नोट ट्रांसक्रिप्शन फीचर ला दिया है. इस फीचर की मदद से आपको वॉइस ट्रांसक्रिप्शन के लिए थर्ड-पार्टी ऐप का प्रयोग करने की जरूरत नहीं है. 

अगर आप WhatsApp कॉल भी करते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. iPhone यूजर्स के मेटा कंपनी कॉल का नया तरीका ला रही है. इसके तहत नीचे नया कॉलिंग बार होगा.

नया फीचर यूजर्स के लिए काफी सुविधाजनक होगा. यह फीचर वॉइस मैसेज को पलक झपकते ही तुरंत लिख देगा. इससे यूजर्स का काफी समय बच जाएगा.

यह फीचर भारतीयों के लिए और भी दिलचस्प है क्योंकि यह नया लॉन्च किया गया फीचर हिंदी सहित अन्य भाषाओं में भी वॉइस नोट ट्रांसक्राइब कर सकता है. हालांकि, यह फीचर अभी केवल एंड्रॉइड पर उपलब्ध है.

WhatsApp का वॉइस नोट ट्रांसक्रिप्शन फीचर चैट्स के अंदर एक्सेस किया जा सकता है और ऐप के सेटिंग्स के माध्यम से इसे इनेबल किया जा सकता है. 

यह फीचर मोबाइल ऐप के लिए एक्सक्लूसिव है और वेब वर्जन को सपोर्ट नहीं करता है. यह पांच भाषाओं में उपलब्ध है: अंग्रेजी, स्पैनिश, पुर्तगाली, रूसी, और हिंदी, जिससे यूजर्स अपने फोन पर सीधे वॉइस नोट्स ट्रांसक्राइब कर सकते हैं.

इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए, अपने WhatsApp ऐप पर सेटिंग्स में जाएं. चैट्स पर क्लिक करें और आपको फीचर को एक्टिवेट करने के लिए एक टॉगल बार दिखाई देगा. 

एक बार एक्टिवेट हो जाने के बाद, वॉइस नोट्स के नीचे एक ट्रांसक्रिप्शन प्रॉम्प्ट दिखाई देगा, जिससे यूजर्स प्रोसेस को मैन्युअली शुरू कर सकते हैं. क्लिक करने पर, WhatsApp टेक्स्ट फाइल डाउनलोड करता है और ट्रांसक्रिप्शन रिजल्ट्स को ओरिजिनल वॉइस नोट के नीचे डिस्प्ले करता है.

एक बार जब आपको वॉइस नोट मिलेगा, तो आपको यह भी ऑप्शन मिलेगा कि क्या आप इसे ट्रांसक्राइब करना चाहते हैं या नहीं. यह ऑप्शन केवल तब दिखाई देगा जब आपने फीचर को एक्टिवेट किया होगा.

जब आप ट्रांसक्राइब ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो यह एक फाइल डाउनलोड करेगा और वॉइस नोट का टेक्स्ट वॉइस नोट के नीचे दिखाई देगा.

WhatsApp के पर्सनल वॉइस मैसेज, एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ सुरक्षित हैं. कंपनी ये सुनिश्चित करती है कि मैसेज केवल सेंडर और रिसीवर तक पहुंचे. 

एन्क्रिप्शन ऐसा कि WhatsApp खुद भी मैसेज नहीं सुन सकता. वहीं, ट्रांसक्रिप्शन टेक्स्ट फाइल प्राइवेट है. ये शेयर नहीं हो सकता. इससे ऐप का प्राइवेसी फीचर्स और बढ़ जाता है.