इस तरह के मैसेज के लिए जल्द  WhatsApp ला रहा नया फीचर, एक्सपीरियंस होगा शानदार

WhatsApp Update: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए फीचर लाता है. नया अपडेट उनके लिए बहुत काम आता है. 

व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए चैट को कहीं ज्यादा आसान बनाने का प्रयास कर रहा है. हाल ही में इस प्लेटफॉर्म ने एक चैट में 3 मैसेज तक पिन करने की सुविधा शुरू की थी. 

ताजा अपडेट के अनुसार व्हाट्सऐप पिन किए मैसेज के लिए नया फीचर ला रहा है, जो काफी काम का है. इससे यूजर्स का एक्सपीरियंस कहीं ज्यादा बेहतर बना सकता है. 

आपने व्हाट्सऐप पर कोई मैसेज को चैट में पिन किया होगा, ताकि वो आपको आसानी से मिल जाए. 

इसमें दिक्कत थी कि अगर कोई फोटो या वीडियो पिन करें, तो उसका प्रीव्यू नहीं दिखता था. इससे पता लगाना मुश्किल होता था कि कौन सा मैसेज, फोटो या वीडियो पिन किया हुआ है.

जल्द ये दिक्कत दूर हो जाएगी. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिससे पिन किए मैसेज में फोटो या वीडियो का प्रिव्यू दिखेगा.

इस नए फीचर से चैट में चीजें ढूंढना आसान हो जाएगा. इससे आपका समय बचेगा. आपको बार-बार चैट को ऊपर नीचे स्क्रॉल नहीं करना पड़ेगा.

अभी तक पिन किए गए मैसेज के लिए थंबनेल नहीं दिखाई देते थे. इससे लोगों को यह पता लगाना मुश्किल हो जाता था कि मैसेज में सिर्फ टेक्स्ट है या कोई फोटो या वीडियो भी है.

रिपोर्ट में बताया गया है, "अगर स्क्रीन के सबसे ऊपर सीधे पिन किए गए मैसेज का थंबनेल दिखाया जाए, तो लोग बिना पूरे मैसेज को खोले ही यह जान सकेंगे कि उसमें क्या है.

इससे उन्हें समय और मेहनत की बचत होगी, खासकर तब जब वे किसी बातचीत में किसी खास जानकारी या फोटो या वीडियो को ढूंढ रहे हों. पिन किए गए मैसेज के लिए थंबनेल दिखाने से बातचीत को समझना आसान हो जाएगा.