WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी! जल्द कर पाएंगे UPI की मदद से इंटरनेशनल पेमेंट 

व्हाट्सऐप एक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं. लोगों के बीच यह ऐप काफी पॉपुलर है. 

इस ऐप की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर देश में इसके यूजर्स हैं. प्लेटफॉर्म भी अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाता रहता है, जो उनके काफी काम आते हैं. 

अब एक लीक के मुताबिक व्हाट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है. व्हाट्सऐप जल्द ही अपने पेमेंट ऐप के जरिए इंटरनेशनल पेमेंट करने की सुविधा शुरू कर सकता है. 

अभी यह सिर्फ एक लीक है और व्हाट्सऐप ने इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है.

लीक के मुताबिक ये सुविधा सिर्फ भारतीय यूजर्स के लिए ही होगी जो यूपीआई इस्तेमाल करते हैं. यूजर्स को ऐप के अंदर ही एक नया "अंतरराष्ट्रीय पेमेंट" का विकल्प दिखाई देगा. इस विकल्प को चालू करने के लिए यूजर्स को इसे अपने बैंक खाते के लिए मंजूरी देनी होगी.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर AssembleDebug नाम के टिप्सटर ने यह पोस्ट शेयर की है. पोस्ट के साथ टिप्सटर ने स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं. 

शेयर की गई तस्वीरों के मुताबिक यूजर्स इस सर्विस को चालू करने और बंद करने की तारीख भी चुन सकेंगे. 

इसका मतलब है कि आप एक खास समय के लिए ही इस सर्विस को इस्तेमाल कर सकते हैं और चुनी हुई तारीख के बाद यह अपने आप बंद हो जाएगी.

हालांकि, अभी ये पता नहीं चला है कि ये फीचर कब आम लोगों के लिए शुरू होगा, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि पहले इसे कुछ चुनिंदा टेस्टर्स के लिए शुरू किया जाएगा. 

इसके कुछ महीनों बाद ही इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.