1. व्हाट्सएप ऐप में सेटिंग्स में जाएं.
2. Privacy ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर Profile Photo चुनें.
3. यहां आप चुन सकते हैं कि कौन आपकी प्रोफाइल फोटो देख सकेगा.
4. आप Everyone, My Contacts, My Contacts Except, Nobody ऑप्शन में से किसी एक को चुन सकेत हैं.