Israel की कंपनी ने काटा बवाल, हैक कर लिए 90 WhatsApp अकाउंट्स

WhatsApp ने खुलासा किया है कि दुनियाभर के लगभग 2 दर्जन देशों के यूजर्स को इजरायली स्पाइवेयर कंपनी Paragon Solutions ने निशाना बनाया है. 

मेटा अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में इजरायली स्पाइवेयर कंपनियां शामिल थीं. मेटा ने Paragon Solutions को सीज एंड डेसिस्ट लेटर भेजा है. इसमें इसे तुरंत रोकने की मांग की गई है.

मेटा के अधिकारियों ने अपने बयान में कहा कि वे अपने यूज़र्स की प्राइवेसी और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. 

इस तरह के साइबर अटैक के बावजूद, मेटा ने कहा है कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के संचार को सुरक्षित और निजी बनाए रखने के लिए लगातार काम करता रहेगा.

इस साइबर अटैक से लगभग 90 यूजर्स प्रभावित हुए हैं, जो करीब दो दर्जन देशों से हैं. हालांकि, मेटा ने अभी तक प्रभावित यूजर्स के नाम या देशों की पूरी जानकारी शेयर नहीं की है.

WhatsApp के अनुसार, यह स्पाइवेयर इलेक्ट्रॉनिक डॉक्यूमेंट्स के रूप में भेजा गया, जिसमें मैलिशस सॉफ्टवेयर छिपा था.

खास बात यह है कि इस हमले के लिए हैकर्स और टारगेट यूजर्स के बीच किसी डायरेक्ट इंटरैक्शन की जरूरत नहीं थी.

मेटा का कहना है कि इस हमले के ज्यादातर पीड़ित यूरोप के विभिन्न देशों में हैं, लेकिन प्रभावित देशों की सटीक सूची अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है. 

हालांकि, मेटा का दावा है कि उन्होंने इस हमले को बीच में ही रोक दिया, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि उन्हें कैसे पता चला कि हमले के पीछे Paragon Solutions है.