मिनटों में कर सकते हैं WhatsApp में ChatGPT को एक्टिवेट, जानिए कैसे?
आपको जानकर खुशी होगी कि आप WhatsApp में ChatGPT का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके लिए आपको ChatGPT के आधिकारिक नंबर अपने कॉन्टेक्ट लिस्ट में एड करना होगा.
इसके लिए आप ChatGPT के आधिकारिक नंबर +1800-242-8478 पर जुडना होगा.
आपको बता दें कि इसके बाद WhatsApp ओपेन करें.
Contacts में जाकर जिस नाम से आपने ChatGPT का नंबर सेव किया है उसे सर्च करें.
इसके बाद ChatGPT खोलें और चैट में अपना सवाल पूछें.
आप वॉइस मेसेजेस की मदद से भी अपना सवाल चैट में सेंड कर सकते हैं.
फोटो भेजकर भी उसके संबंध में ChatGPT से सवाल किया जा सकता है.
ChatGPT चैटबॉट की मदद से आप किसी विषय के बारे जानकारी ले सकते हैं.