कितने दिनों बाद उतार सकते हैं रक्षाबंधन की राखी, यहां जानिए

बीते दिन 9 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया है. इस दिन बहनों ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधी.

राखी बांधकर बहनें अपने भाई से रक्षा का वचन मांगती हैं और उनके दीर्घायु की कामना करती हैं.

लेकिन हर किसी के मन में ये सवाल रहता है कि आखिर कलाई पर कितने दिन तक राखी बांधनी चाहिए. आइए जानते हैं...

शास्त्रों में राखी उतारने के लिए कोई निश्चित समय नहीं है. लेकिन आप सावन पूर्णिमा से लेकर भाद्रपद अमावस्या यानी 15 दिनों तक राखी रख सकते हैं.

कुछ लोग मानते हैं कि 3, 7 या 11 दिनों तक राखी बांधनी चाहिए. कुछ लोग जन्माष्टमी या गणेश चतुर्थी के दिन राखी उतारते हैं.

शास्त्रों के अनुसार कम से कम 24 घंटे तक राखी को बंधा रहने दें. इससे पहले राखी नहीं उतारें.

वहीं, पितृपक्ष शुरू होने से पहले राखी उतार देनी चाहिए.

ध्यान दें कि राखी को इधर-उधर नहीं फेंकना चाहिए. आप इसे जल में विसर्जित कर सकते हैं.

इसके अलावा आप इसे पेड़ पर बांध सकते हैं या फिर पौधे की जड़ में दबा दें.