ये हैं विश्व की सबसे ऊंची मस्जिदें, जिसका हर मुसलमान करना चाहता है दीदार
हर मुसलमान अपने अल्लाह की इबादत करने के लिए मस्जिद जाता है.
दुनियाभर में कई खूबसूरत मस्जिदें हैं, जहां सभी मुसलमान एक बार जरूर जाना चाहते हैं.
ऐसे में आज हम आपको दुनिया की ना सिर्फ खूबसूरत, बल्कि सबसे ऊंची मस्जिदों के बारे में बताएंगे. जिसके आगे बड़ी-बड़ी बिल्डिंगें भी बहुत छोटी लगती हैं.
मोरक्को के शहर कैसाब्लांका में स्थित हसन II मस्जिद दुनिया की सबसे ऊंची मस्जिद है. इस मस्जिद की मीनारों की ऊंचाई 689 फीट है.
मलेशिया के शाह आलम शहर में स्थित सुल्तान सलाहुद्दीन अब्दुल अजीज मस्जिद दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची मस्जिद है. इस मस्जिद की मीनारों की ऊंचाई 460 फीट है.
ईरान के तेहरान में स्थित मोसल्ला मस्जिद दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची मस्जिद है. इस मस्जिद की मीनारों की ऊंचाई 446 फीट है.
बहरीन की राजधानी मनामा में स्थित अल-फतेह ग्रैंड मस्जिद दुनिया की चौथी सबसे ऊंची मस्जिद है. इस मस्जिद की मीनारों की ऊंचाई 427 फीट है.
मलेशिया के पुत्राजया शहर में स्थित पुत्रा मस्जिद दुनिया की पांचवीं सबसे ऊंची मस्जिद है. इस मस्जिद की मीनारों की ऊंचाई 380 फीट है.