किस झील का पानी है दुनिया का सबसे साफ़, क्या आप जानते हैं नाम?

दुनियाभर में कई ऐसी झीलें हैं, जिनकी सुंदरता देखते ही बनती है. प्राकृतिक सुंदरता में झीलों का अहम योगदान है.

ऐसे में आज हम आपको दुनिया की सबसे साफ झील के बारे में बताएंगे. इस झील का पानी इतना साफ है कि आप इसकी तलहटी में मौजूद पत्थरों को भी देख सकते हैं.

वहीं, इस झील के पानी को किसी भी व्यक्ति द्वारा छूना मना है. आइए जानते हैं इस झील का नाम...

न्यूज़ीलैंड में स्थित ब्लू लेक (Blue Lake) दुनिया की सबसे साफ और नीले रंग की झीलों में से एक है.

इसका पानी इतना साफ होता है कि 80 मीटर गहराई तक देखा जा सकता है!

ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बने रहें The Printlines के साथ.

यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.